भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन के पहले दो सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गए। पहले अंपायरों ने 10 बजे मैदान का निरीक्षण किया, फिर दूसरी पार 12 बजे निरीक्षण हुआ। जिसके बाद अंपायरों ने फैसला लिया कि दोपहर 2 बजे तीसरी बार निरीक्षण किया जाएगा।
बता दें बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल बिना एक गेंद का खेल हुए रद्द हो गया था। इससे पहले पहले दिन भी मुकाबला तय समय से शुरू नहीं हुआ था।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन बांग्लादेश ने पहली पारी मे 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। मोमिनुल हक 40 रन औऱ मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए पहली पारी में आकाशदीप ने 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
The next inspection will take place at 2 PM IST. #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank https://t.co/mFvJO8etwS
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024