भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में दो सबसे मजबूत टीमें भिड़ेगी भारत औऱ साउथ अफ्रीका। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है औऱ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं। भारतीय टीम सात मैच में सात…
रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में दो सबसे मजबूत टीमें भिड़ेगी भारत औऱ साउथ अफ्रीका। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है औऱ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं। भारतीय टीम सात मैच में सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, वहीं साउथ अफ्रीका ने सात में से छह मैच जीते हैं औऱ टेबल में दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर लीग स्टेज खत्म करना चाहेंगी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत-साउथ अफ्रीका ने इस फॉर्मेट में कुल 90 मैच खेले हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 50 औऱ भारत ने 37 मैच जीते हैं, वहीं 3 बेनतीजा रहे हैं। वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीम की पांच बार टक्कर हुई है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद से साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है।
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का उच्चतम स्कोर 307 रन रहा है, वहीं साउथ अफ्रीका ने 300 रन का स्कोर बनाया है जब भारत से भिड़ी है। साउथ अफ्रीका द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 177 रन रहा है, वहीं भारत का 180 रन।
शिखर धवन पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाया था। 2015 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले गए मैच में धवन ने 146 गेंदों में 16 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए थे।