भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे T20I में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेर्बोन स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीतना जरूरी है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन