PCB से हो सकती है रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी दोबारा PCB चेयरमैन बनने की रेस में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार रमीज राजा को बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह नजम सेठी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संकेत दिए हैं कि सेठी पीसीबी में राजा की जगह लेंगे। सेठी ने शरीफ के साथ लाहौर में मुलाकात भी की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
रमीज राजा ने पिछले साल सितंबर में पीसीबी चेयमैरन पद की जिम्मेदारी संभाली थी। साल 2018 में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनते ही नजम सेठी ने पीसीबी चेयमैरन का पद छोड़ दिया था। इससे पहले 2013 और 2014 में भी उन्होंने यह अहम जिम्मेदारी संभाली थी।
Latest Cricket News In Hindi