IN-W vs IR-W 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्स ने ठोका शतक, आयरलैंड को मिला 371 रनों का लक्ष्य
IN-W vs IR-W 2nd ODI: भारतीय वुमेंस टीम ने रविवार, 12 जनवरी को राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबला में आयरलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके…
IN-W vs IR-W 2nd ODI: भारतीय वुमेंस टीम ने रविवार, 12 जनवरी को राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबला में आयरलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 91 बॉल पर 12 चौके ठोकते हुए 102 रनों की शतकीय पारी खेली। जेमी के अलावा हरलीन देओल (89), स्मृति मंधाना (73) और प्रतिक रावल (67) ने भी अर्धशतक जड़ा जिसके दम पर टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 370 हो गया।
आयरलैंड वुमेंस के लिए ओला प्रेंडरगास्ट और अर्लीन केली ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा जॉर्जीना डेम्पसे ने भी एक विकेट चटकाया। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए आयरलैंड को 50 ओवर में 371 रन बनाने होंगे।
गौरतलब है कि ये भारतीय वुमेंस टीम के इतिहास का ODI क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है।
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
A historic day for #TeamIndia!
India register their Highest Ever Total in ODIs in Women's Cricket #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VpGubQbNBe