IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 22 साल पहले मिली थी जीत
मोहाली, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया आखिरी पलों में हार कर जीत से महरूम रह गई थी, लेकिन रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने शानदार जीत हासिल कर भारत को सावधान कर दिया है। अब दोनों टीमें मोहाली की ओर बढ़ चुकी हैं जहां रविवार…
मोहाली, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया आखिरी पलों में हार कर जीत से महरूम रह गई थी, लेकिन रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने शानदार जीत हासिल कर भारत को सावधान कर दिया है। अब दोनों टीमें मोहाली की ओर बढ़ चुकी हैं जहां रविवार को चौथा वनडे खेला जाना है।
तीसरे वनडे को जीत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जिंदा रखी है। चौथे वनडे में उसकी नजरें पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर होगी। लेकिन मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है,जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों में बाजी मारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर आखिरी मैच नवंबर 1996 में जीता था।