TNPL में 'भारतीय मलिंगा' दिखा रहे हैं जलवा, स्लिंग एक्शन और स्टंप उड़ाती यॉर्कर; VIDEO
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में एक बार फिर 'भारतीय मलिंगा' कहे जाने वाले वी. अथिसयाराज डेविडसन(V Athisayaraj Davidson) ने अपनी स्लिंग एक्शन और धारदार यॉर्कर्स से सबको हैरान कर दिया। 33 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने रुबी त्रिची वारियर्स के लिए खेले गए 7वें मैच में डेथ ओवर्स में…
Advertisement
TNPL में 'भारतीय मलिंगा' दिखा रहे हैं जलवा, स्लिंग एक्शन और स्टंप उड़ाती यॉर्कर; VIDEO
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में एक बार फिर 'भारतीय मलिंगा' कहे जाने वाले वी. अथिसयाराज डेविडसन(V Athisayaraj Davidson) ने अपनी स्लिंग एक्शन और धारदार यॉर्कर्स से सबको हैरान कर दिया। 33 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने रुबी त्रिची वारियर्स के लिए खेले गए 7वें मैच में डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी की और अंतिम ओवरों में 3 अहम विकेट झटके। डेविडसन की गेंदबाज़ी देखने लायक थी ऐसा लगा जैसे मलिंगा खुद मैदान पर उतर आए हों।