साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर मे खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले मे भारत को 49 रनों से हरा दिया। हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर कोई सीरीज हराई है।
साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह आठवीं हार है। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल हारने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सात टी-20 इँटरनेशनल मैच हारे थे।
Most T20Is lost by India men in an year:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 4, 2022
8* - in 2022
7 - in 2019
6 - in 2009
6 - in 2012
6 - in 2021
India won 23 matches this year, which is also the highest.#INDvSA
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो (नाबाद 100 रन) और क्विंटन डी कॉक (68 रन) की पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवरों में 178 रनों पर ऑलआउट हो गई।