श्रीलंका टी-20 सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका,चोटिल होकर ये खिलाड़ी हुआ बाहर
26 अक्टूबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उनके पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज…
26 अक्टूबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उनके पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से भी बाहर होने की संभावना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान करेगा।
हालांकि टाई के बाहर होने के बाद भी टीम का तेज गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है। टीम में मिचेल स्टार्क. पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक औऱ केन रिचर्डसन जैसे धाकड़ गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच 27 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 ब्रिस्बेन में 30 अक्टूबर औऱ तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।