29 मार्च। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 12वें सीजन के मैच में गुरुवार को छह रन से हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए।
दरअसल, बेंगलोर की पारी का आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा डाल रहे थे और उनके ओवर की आखिरी गेंद नो-बॉल दिख रही थी लेकिन अंपायर एस.रवि ने इसपर ध्यान नहीं दिया और मुंबई को पहली जीत मिल गई।
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार जब कोहली के इस नो बॉल के बारे में पता चला तो वो गुस्साते हुए मैच रेफरी के रूमें जबरदस्ती घूस गए और अंपायर के द्वारा की गई गलती की जमकर शिकयत की।
हालांकि फिर वो रूम से बाहर आए और फिर प्रेजेंटेशन के लिए गए। गौरतलब है कि प्रेजेंटेशन समय कोहली ने सीधे तौर अंपायरों को उनकी गलती पर कड़ी प्रतिक्रिया की और कहा कि "हम आईपीएल में खेल रहे हैं न कि क्लब का कोई मैच।
अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखकर काम करना चाहिए। करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा। अंपायरों को अधिक सजग होना चाहिए था।"