29 मार्च। आज ही 13 साल पहले साल 2004 में सहवाग ने टेस्ट करियर में तिहरा शतक जमाने में सफल रहे थे। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 309 रन की पारी खेली थी।
ऐसे में सहवाग ने इस पारी को याद करते हुए अपने ट्विट किया और लिखा है कि आजके ही दिन मैंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 309 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से पहला तिहरा शतक जमाने का जो कारनामा किया था वो आज भी याद है।
29th March- A date which has ended up becoming special for me. On this day in 2004, I had the honour of becoming the first Indian to score a 300 in Test Cricket, scoring 309 against Pak & 4 years later on the same date got an opportunity to surpass 309, while scoring 319 vs SA pic.twitter.com/Wyik8NEskl
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 29, 2019
वहीं सहवाग ने कहा कि उसके 4 साल के बाद इसी दिन 29 मार्च को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनानें का मौका मिला।
सहवाग के इस ट्विट के बाद गांगुली ने लिखा कि भारत के बेस्ट दो ओपनरों की बात की जाए तो एक ओपनर का नाम सहवाग का आता है। वहीं अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने अपने ही अंदाज में गांगुली को जबाव दिया और और 'रूलाओंगे क्या दादा'
Dada... Rulaooge Kya ! Great captains help make players better . Thank you Dada
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 29, 2019