29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर
# भुवनेश्वर कुमार यदि 4 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
# राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले 10 आईपीएल मैचों में से 7 मैच जीतने में सफल रही है।
# जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 मैच में कुल 10 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।
# रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 मैचों में कुल 262 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे का बल्लेबाजी औसत 21.83 का रहा है।
#जोस बटलर ने आईपीएल में ओपनर के तौर पर 17 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 51.27 की औसत के साथ 769 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर जोस बटलर ने 7 अर्धशतक जमाए हैं। आपको बता दें कि 7 अर्दशतकों में से 6 अर्धशतक पिछले 7 पारियों के दौरान आए हैं।
# सनराइजर्स हैजराबाद के डेविड वॉर्नर ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में कुल 24 पारियां खेली है और इस दौरान 1169 रन 64.94 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 10 अर्धशतक राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ठोक चूके हैं।