IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने चुनी Delhi की संभावित प्लेइंग XI, 4 विदेशी खिलाड़ियों में इन्हें किया शामिल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज व मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आज(15 अप्रैल) होने वाले आईपीएल के 7वें मुकाबलें के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर चर्चा की है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की टीम को यह…
पूर्व भारतीय बल्लेबाज व मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आज(15 अप्रैल) होने वाले आईपीएल के 7वें मुकाबलें के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर चर्चा की है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की टीम को यह देखना होगी कि कागिसो रबाडा मैच के लिए उपलब्ध है या नहीं। अगर वो नहीं है तो दिल्ली की टीम में किसी भी तरह के बदलाव होने की गुंजाइस ना के बराबर है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलवेन-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, टॉम कुरेन/कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान