IPL 2021: रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से 1 कदम दूर, टी-20 में दो भारतीय गेंदबाज बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गुरुवार (15 अप्रैल) खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अश्विन ने अब तक खेले गए 248 टी-20 मैचों की विकेट चटकाए हैं। एक…
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गुरुवार (15 अप्रैल) खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अश्विन ने अब तक खेले गए 248 टी-20 मैचों की विकेट चटकाए हैं। एक विकेट और हासिल करते ही वह भारत के लिए 250 हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के लिए इस फॉर्मेट में यह कारनामा सिर्फ पीयूष चावला और अमित मिश्रा ने ही किया है। चावला के नाम 262 और मिश्रा के नाम 256 टी-20 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि चेन्नई के खिलाफ खेले गए दिल्ली के पहले मुकाबले में अश्विन बहुत महंगे साबित हुए थे। अपने कोटे के चार ओवरों में उन्होंने 47 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था।