IPL 2021: शिखर धवन एक साथ तोड़ेंगे डेविड वॉर्नर-रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ बनाने होंगे 30 रन
शानदार फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार (15 अप्रैल) के खेले जाने वाले मुकाबले में अगर 30 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धवन ने अब…
शानदार फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार (15 अप्रैल) के खेले जाने वाले मुकाबले में अगर 30 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धवन ने अब तक खेली गई 176 पारियों में 5282 रन बनाए हैं। इस मामले में वह डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। आईपीएल में वॉर्नर के नाम 5311 रन और रोहित के नाम 5292 रन दर्ज हैं।
धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। ओपनर ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।