IPL 2022: केकेआर ने राजस्थान को 7 विकेट से रौंदा, रिंकू औऱ राणा ने मचाया धमाल

नीतीश राणा (नाबाद 48 रन), रिंकू सिंह (नाबाद 42 रन) की पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार (2 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। यह कोलकाता की इस सीजन की चौथी जीत है। राजस्थान के 152 रनों के जवाब में कोलकाता ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।