IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब किंग्स को दिया 154 रनों का लक्ष्य, रबाडा ने बरपाया कहर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात के लिए ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 34 रनों की…
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात के लिए ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को पहला झटका 13 रन के कुल स्कोर पर कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। इसके बाद डी कॉक ने हुड्डा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। डी कॉक के रूप में 98 रन पर दूसरा विकेट गिरा, इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और अगली 46 रन के अंदर 6 खिलाड़ी आउट हो गए।
पंजाब किंग्स के लिए कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। राहुल चाहर ने दो विकेट, वहीं संदीप शर्मा ने एक विकेट अपने खाते में डाला।