IPL 2023: अब्दुल-क्लासेन ने खेली तूफानी पारी, लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट182 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद ने 19 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के (7 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट182 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद ने 19 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के (7 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। वहीं, अब्दुल समद ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए।
लखनऊ के लिए गेंदबाजी में क्रुनाल पांड्या ने दो विकेट चटकाए। वहीं, युधवीर सिंह चरक, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी