IPL 2023: अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 13 रन से जीती पंजाब किंग्स
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सैम करन के 55 रनों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट पर 214 रन बनाए…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सैम करन के 55 रनों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स की टीम 8 विकेट पर 214 रन ही बन सकी। मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। जबकि, टिम डेविड ने 13 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन के नाम एक-एक विकेट रहा। मुंबई इंडियन्स के लिए कैमरन ग्रीन और पियूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट लिए।