IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हराया, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर डाले
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ सीएसके 5 मैच में 3 मैच जीतकर आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुँच गई…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ सीएसके 5 मैच में 3 मैच जीतकर आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुँच गई है। वहीं, आरसीबी की टीम हार के बाद 7वें नंबर पर है। मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे (83 रन) और शिवम दुबे (52 रन) के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने तीन विकेट चटकाएं।
CSK Moves To Number Three in the Points Table After The Win Against RCB!#IPL2023 #CSK #RCB #RCBvCSK pic.twitter.com/ZyWTiNATDq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 17, 2023
आईपीएल 2023 में मंगलवार यानी आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा।