IPL 2023: फाफ डू प्लेसिस के पास ऑरेंज कैप, यशस्वी दूसरे नंबर पर, देखें पूरी लिस्ट
IPL 2023: इंडियन प्रेमिर लीग 2023 का ऑरेंज कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है। प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैच में 57.60 की बेहतरीन औसद और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के…
IPL 2023: इंडियन प्रेमिर लीग 2023 का ऑरेंज कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है। प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैच में 57.60 की बेहतरीन औसद और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल 477 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 469 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है।
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप:
फाफ डू प्लेसिस - 576
यशस्वी जैसवाल - 477
शुभमन गिल - 469
डेवोन कॉनवे - 458
विराट कोहली - 420