IPL 2023 Final: तुषार देशपांडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एक सीजन में लुटाए सबसे ज्यादा रन
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।…
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। गुजरात के बल्लेबाजों के सामने सीएसके के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखे। युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpandey) ने 50 से ज्यादा रन लूटा दिए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन लूटाने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने आईपीएल 2023 में 564 रन लुटाए।
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 56 रन लूटा दिए।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लूटाने वाले गेंदबाज:
564 - तुषार देशपांडे (2023)
551 - प्रसिद्ध कृष्णा (2022)
548 - कगिसो रबाडा (2020)
547 - सिद्धार्थ कौल (2018)
533 - ड्वेन ब्रावो (2018)