IPL 2023, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2023 के प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 101 रनों के शतकीय पारी के बदौलत 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए शुरुआत खराब रही, 59 के स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी में 2 रन बनाए।
गुजरात के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने चार विकेट लिए। वहीं, एक विकेट यश दयाल के नाम रहा। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पञ्च विकेट लिए। जबकि, मार्को जनसेन, टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने एक-एक विकेट लिए।