IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का लीग चरण अपने अंतिम हफ्ते पहुँच चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 मई को दिल्ली के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी। इस मैच के बाद टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वापस अपने देश इंग्लैंड लौट जाएंगे। सीएसके की टीम ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। इतनी मोटी रकम देने के बावजूद सीएसके ने स्टोक्स को सिर्फ दो मैच में मौका दिया। जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए और ओवर में 18 रन दिए।
स्टोक्स को ज्यादा मौके न मिलने का बड़ा कारण है, उनका गेंदबाजी न कर पाना। सीएसके मुख्य कोच फ्लेमिंग ने कहा, "इस समय बेन की गेंदबाजी करने की क्षमता अभी भी एक चुनौती है, लेकिन वह बल्लेबाजी कवर के रूप में यहां है। लेकिन मोईन ने अच्छी परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की, हम दिल्ली जाते हैं (अगला मैच) जो टर्निंग पॉइंट हो रहा है, हमें लगता है कि टीम का संतुलन सही रहा है।"
Ben Stokes will head home to England after CSK's final league game, but he is unlikely to add to his two matches so far in #IPL2023 https://t.co/0MJiut0bpG pic.twitter.com/XdmezON6qu
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 15, 2023
सीएसके ने स्टोक्स के जगह मोईन अली का भरपूर मौके दिए हैं। मोईन ने इस सीजन 11 मैच में 115 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं।