IPL 2023, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 58 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्का के मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाज के अलवा और कोई बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी नहीं छू सका।
हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं, मार्को जनसेन, टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद सब्सीट्यूट: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
गुजरात टाइटन्स सब्सीट्यूट: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी