IPL 2023: हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के बावजूद हारी गुजरात टाइटंस, 5 रन से जीती दिल्ली
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से हराया। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन खान के 51 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रनों स्कोर खड़ा…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से हराया। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन खान के 51 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रनों स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 53 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
गेंदबाजी में दिल्ली के लिए खलील अहमद और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। वही, एनरिक नॉर्टजे और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट राशिद खान के नाम रहा।