IPL 2023: पंड्या ने ली हार की ज़िम्मेदारी, बोले 'मुझे खेल खत्म करना चाहिए था'
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दिल्ल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लो-स्कोरिंग मैच में गुजरात की टीम मोहम्मद शमी के करिश्माई गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली को 130 रनों पर ही रिक दिया था। जिसके बावजूद गुजरात की टीम…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दिल्ल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लो-स्कोरिंग मैच में गुजरात की टीम मोहम्मद शमी के करिश्माई गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली को 130 रनों पर ही रिक दिया था। जिसके बावजूद गुजरात की टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और 5 रन से हार गई।
मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 7 चौको के बदौलत 53 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद पंड्या ने हार की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा, "मैं शमी के लिए महसूस कर सकता हूँ, बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया खासकर मैंने। मुझे खेल खत्म करना चाहिए था, हार की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी हैं।"