IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की बड़ी जीत, मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 56 रन और डेविड मिलर के 46 रनों की पारी के बदौलत 6…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 56 रन और डेविड मिलर के 46 रनों की पारी के बदौलत 6 विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए नेहल वढेरा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
गुजरात के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, रशीद खान और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या के नाम रहा। मुंबई के लिए पियूष चावला ने दो विकेट लिए थे। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, जैसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ के नाम एक-एक विकेट रहा।