IPL 2023: गिल-मिलर ने खेली तूफानी पारी, गुजरात ने मुंबई के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रनों क स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 12 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रनों क स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 12 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा (4 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। वहीं, युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। जबकि, राहुल तेवतिया ने आखिर के ओवेरों में 5 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
मुंबई के लिए गेंदबाजी में पियूष चावला ने दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा