WTC फाइनल के लिए भारत के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं उमरान-मुकेश, निभाएंगे अहम भूमिका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्लूटीसी फाइनल के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की एक साल बाद वापसी हुई है, वहीं सूर्यकुमार यादव और…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्लूटीसी फाइनल के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की एक साल बाद वापसी हुई है, वहीं सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया है।
16 सदसीय भारतीय टीम के साथ कुछ आईपीएल स्टार्स भी टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुदीप सेन और नवदीप सैनी भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए नेट गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड जा सकते हैं। यह चरों गेंदबाज इससे पहले भी कुछ अहम मौकों पर टीम के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं।