SL vs IRE: श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 81 रन बनाए, आयरलैंड 411 रनों से आगे
SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के समाप्ति तक श्रीलंका की टीम ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का (41 रन) और कप्तान दिमुथ करुनारत्ने (39 रन) क्रिज पर बने हुए है।…
SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के समाप्ति तक श्रीलंका की टीम ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का (41 रन) और कप्तान दिमुथ करुनारत्ने (39 रन) क्रिज पर बने हुए है। इससे पहले आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 492 रनों का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 103 रन और कर्टिस कैम्फर ने 111 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज के अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 95 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट चटकाए। वहीं, विश्व फर्नांडो और असिता फर्नांडो ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट रमेश मेंडिस के नाम रहा।