IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में KKR ने हैदराबाद को हराया, 5 रन से जीता मुकाबला
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 47वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए रिंकू सिंह…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 47वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए रिंकू सिंह ने 46 रन और कप्तान नितीश राणा ने 42 रनों की पारी खेली। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए कप्तान ऐडन मार्करम ने 41 रन बनाए।
केकेआर के लिए गेंदबाजी में वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मार्को जनसेन और नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाए। जबकि, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, ऐडन मार्करम और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिए।