IPL 2023: पंजाब किंग्स ने KKR को दिया 192 रनों का लक्ष्य, शिखर धवन-राजपक्षे ने खेली धमाकेदार पारी
भानुका राजपक्षे औऱ कप्तान शिखर धवन की पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को 23 रन…
भानुका राजपक्षे औऱ कप्तान शिखर धवन की पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को 23 रन के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद धवन औऱ राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
राजपक्षे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अर्धशतक जड़ा और 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छ्क्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं धवन ने 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इसके अलावा सैम कुरेन ने नाबाद 26 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन और जितेश शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया।
केकेआर के लिए टिम साउदी ने दो विकेट, उमेश यादव,सुनीन नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।