पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल ही में आईपीएल 2024 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्सके खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली द्वारा खेली गई पारी पर चुटकी ली। कोहली ने 59 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 83* रन की पारी खेली। कोलकाता के सुनील नरेन ने 47(23) रन की पारी खेली थी।
चोपड़ा ने कहा कि, "सुनील नरेन जब ओपनिंग करते हैं तो खाका बिल्कुल साफ है- या तो मैं रहूँगा या तुम रहोगे। वह उसी अंदाज में खेलते हैं, छक्के मारने की कोशिश करते हैं। हर कोई जानता है कि आपको बार-बार बाउंसर और यॉर्कर फेंकने की जरूरत है, लेकिन अगर आपको उसमें सफलता नहीं मिलती है, जैसे बेंगलुरु को पहले छह ओवर में नहीं मिली, तो वह मैच को आपकी पकड़ से बहुत दूर ले जाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "उनके साथ फिल साल्ट भी थे। फिल साल्ट ने पहले ही ओवर में 18 रन ठोक डाले। वह प्रतिभाशाली है। विरोधी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोहली ने 83 रन तक पहुंचने के लिए 59 गेंदें खेलीं और कोलकाता ने पहले ही 5.5 ओवर में 85 रन बना लिए थे। चाहे अल्ज़ारी जोसेफ हों, मोहम्मद सिराज हों या यश दयाल, सभी को बहुत मार पड़ी।"