IPL 2024: KKR ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, रिंकू सिंह प्लेइंग XI से बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। वहीं…
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। वहीं लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक की जगह शमर जोसेफ औऱ दीपक हुड्डा को मौका मिला है। इसके अलावा अरशद खान की जगह मोहसिन खान की भी वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
यहां दोनों टीमों के लिए इम्पैक्ट सब्सीट्यूट
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंहॉ
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम