IPL 2024: पहले क्वालीफायर में केकेआर और हैदराबाद की टक्कर, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार (21 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल में जाएगी, वहीं दूसरी टीम एलिमिनेटर के विजेता…
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार (21 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल में जाएगी, वहीं दूसरी टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी।
केकआर की टीम पहली बार प़ॉइंट्स टेबल में टॉप करके प्लेऑफ में पहुंची है,वहीं हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर रही। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह पहली टक्कर हैं। ईडन गार्डन में हुए इससे पहले के मैच में केकेआर ने हैदराबाद को हराया था।
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इस अहम मुकाबले के दिन मौसम साफ रहेगा और सूरज खिला रहेगी। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है।