IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दिल्ली की प्लेइंग XI में कुलदीप और मुकेश की हुई वापसी
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल मयंक यादव की जगह अरशद खान को खिलाया। वहीं दिल्ली की…
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल मयंक यादव की जगह अरशद खान को खिलाया। वहीं दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार और प्रवीण दुबे।
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा और मैट हेनरी।