IPL 2024: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर CSK को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI पर डालें नजर
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की टीम में वापस बांग्लादेश लौट चुके मुस्तफिजुर रहमान की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है,…
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की टीम में वापस बांग्लादेश लौट चुके मुस्तफिजुर रहमान की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है, जो इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।