IPL 2024: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, बटलर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) को शामिल किया। पंजाब ने कागिसो रबाडा (Kagiso…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) को शामिल किया। पंजाब ने कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की जगह नाथन एलिस (Nathan Ellis) को शामिल किया। यह मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: तनुश कोटियन, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा।
पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आशुतोष शर्मा, विदवथ कावेरप्पा, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया।