IPL 2024: हार्दिक को ट्रोल कर रहे फैंस पर नाराज हुए मांजरेकर ने दे डाली चेतावनी, कहा- बिहैव...
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को निशाना बनाने के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को वानखेड़े स्टेडियम में क्राउड को चेतावनी दी। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की जगह एमआई कप्तान बनाए जाने को…
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को निशाना बनाने के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को वानखेड़े स्टेडियम में क्राउड को चेतावनी दी। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की जगह एमआई कप्तान बनाए जाने को लेकर हार्दिक को लगातार फैंस द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। फैंस 'रोहित, रोहित' चिल्लाने के साथ उन पर ताना भी मार रहे है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
14वें मैच में जैसे ही संजय ने टॉस में अपने नाम की घोषणा की, फैंस ने उन्हें हूट करना शुरू कर दिया। शोर इतना तेज था कि पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने को भीड़ से बिहैव के लिए कहना पड़ा। मांजरेकर ने कहा कि - मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए खूब तालियां और बिहैव। उसी दौरान हार्दिक को मुस्कुराते हुए देखा गया।
Toss @rajasthanroyals win the toss and elect to bowl against @mipaltan #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/pziDfHNIci
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
MI की प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
RR की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।