रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल इतिहास की उन टीमों में शुमार है जो अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, जबकि दुनिया के कई बेस्ट खिलाड़ी, खासकर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले 16 सीजन में टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची है, 2009, 2011 और 2016 में, लेकिन चैंपियन बनने से चूक गई। 2020, 2021 और 2022 इन तीन सीजन मे आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया औऱ प्लेऑफ तक का सफर तक किया।
आरसीबी के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल 2017 विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में सिर्फ 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने सुनील नारायण (34) की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 131 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस पारी में आरसीबी का एक भी बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था।
बता दें कि एक आईपीएल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी पहले आरसीबी के नाम ही था। जिसे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 277 रन बनाकर तोड़ दिया।