IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 184 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल ने जड़ा शानदार पचास
केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी…
केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जैक फ्रेजर मैक्गर्क बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद राहुल ने समीर रिजवी के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
ओपनिंग करने उतरे राहुल ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों में 33 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। जिसकी बदौलत दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट, रविंद्र जडेजा, नूर अहमद औऱ मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट हासिल किया।