IPL 2025: केएल राहुल का शानदार शतक, अभिषेक और अक्षर ने दिया बढ़िया साथ, दिल्ली ने गुजरात को दिया 200 का टारगेट
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल पूरे समय टिके रहे और उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 112 रन ठोके।
दिल्ली की शुरुआत…
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल पूरे समय टिके रहे और उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 112 रन ठोके।
दिल्ली की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। फाफ डु प्लेसिस आज कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चौथे ओवर में अरशद खान ने चलता किया। इसके बाद राहुल और पोरेल ने पारी को संभाला। पावरप्ले तक टीम का स्कोर सिर्फ 45/1 था।
राहुल ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और 35 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। 12वें ओवर में पोरेल भी खुलकर खेलने लगे और साई किशोर को छक्का जड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसी ओवर में पोरेल (30 रन) कैच दे बैठे।
अक्षर पटेल भी तेजी से रन बटोरते दिखे और 16वें ओवर में छक्का मारते ही टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 25 रन बनाकर आउट हो गए।
राहुल ने आखिर तक मोर्चा संभाले रखा और 60 बॉल में अपना पांचवां IPL शतक पूरा किया। उन्होंने 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। स्टब्स ने उनका अच्छा साथ निभाया और आखिर में 10 गेंद पर 21 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली।
गुजरात की ओर से अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला। बाकी गेंदबाज़ों को कोई खास सफलता नहीं मिली और रनों पर लगाम लगाने में भी असफल रहे।
टीमें इस मैच के लिए
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, थंगारसु नटराजन, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट: त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल और दुष्मंथा चमीरा।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दसुन शनाका।