IPL 2025: RCB में बड़ा फेरबदल, जोश हेजलवुड बाहर; चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। RCB अगर आज का मैच जीतती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी, जबकि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर…
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। RCB अगर आज का मैच जीतती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी, जबकि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी टक्कर है, जहां पिछली भिड़ंत में RCB ने CSK को उसके घर में 50 रन से हराया था।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि RCB ने जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बेंगलुरु 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और अगर आज की बाज़ी मारता है तो सीधे टॉप पर पहुंच सकता है। वहीं चेन्नई 4 अंकों के साथ सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है और पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है। चन्नई आज सिर्फ सम्मान के लिए खेलेगी।
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो चेन्नई, बेंगलुरु से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच हुए हैं, जिनमें से 22 बार चेन्नई ने और 12 बार बेंगलुरु ने जीत हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 5-5 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनागिडी, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।