पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत से IPL 2025 Points Table में मचाई खलबली, लखनऊ का बुरा हाल
पंजाब किंग्स ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। आईपीएल में पंजाब चौथी बार सीजन के अपने पहले दो मैच…
पंजाब किंग्स ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। आईपीएल में पंजाब चौथी बार सीजन के अपने पहले दो मैच जीती है।
लखनऊ पर शानदार जीत के साथ ही पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। पंजाब की टीम पांचवें नंबर से ऊपर चढ़कर दूसरे पर आ गई है औऱ उसका नेट रनरेट +1.485 हो गया है। वहीं लखनऊ की टीम गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। तीन मैच में दूसरी बार के बाग लखनऊ का नेट रनरेट -0.150 है।
दो मैच में दो जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले नंबर पर है।
Punjab Kings Moves To Number Two In The Points Table!#IPL2025 #LSGvPBKS pic.twitter.com/cPWEF9imS7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2025
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन और नेहल वडेरा ने नाबाद 43 रन की तूफानी पारी खेली।