RCB और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद क्या हुआ IPL 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल, डालें एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें…
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन औऱ टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 53 रन की विजयी पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातौर चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई। दिल्ली के 8 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट +1.278 है। दिल्ली ं इकलौती टीम है जो इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।
वहीं 8 पॉइंट्स लेकिन बेहतर रनरेट के चलते गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु की पांच मैच में दूसरी हार है, लेकिन टीम तीसरे नंबर पर बरकरार है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.539 हो गया है।
Delhi Capitals Remains the only unbeaten team!#IPL2025 #RCBvDC pic.twitter.com/g3NOo5dQuD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 10, 2025