RCB ने बनाया IPL में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह आरसीबी की दूसरी हार है और इसके साथ ही उसके नाम एक अनचाहा…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह आरसीबी की दूसरी हार है और इसके साथ ही उसके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
आरसीबी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने वाली टीम बन गई है। यह 45वां मैच है जो आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 44 आईपीएल मैच हारी है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन औऱ टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 53 रन की विजयी पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।