IPL 2025: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ईडन गार्डन्स में पंजाब और कोलकाता की टक्कर, दोनों टीमों ने किए बदलाव
आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये मैच प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम है। टॉस की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने…
आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये मैच प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम है। टॉस की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पंजाब ने आज की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की टीम में वापसी हुई है। वहीं, कोलकाता ने भी दो बदलाव किए हैं – मोईन अली और रमनदीप सिंह की जगह रोवमन पॉवेल और चेतन साकरिया को मौका मिला है।
हेड-टू-हेड मुकाबलों में कोलकाता का पंजाब पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 34 मैचों में से 21 बार कोलकाता और 13 बार पंजाब को जीत मिली है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता का पलड़ा और भी भारी रहा है।
इस मैच के लिए टीमें:
KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट: अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉर्त्या, मनीष पांडे, अनुकुल रॉय, लवनित सिसोदिया
PBKS: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट: हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, विजयकुमार व्यशक, सूर्यांश शेडगे।