
मुंबई, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मंगलवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने आखिरकार इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली। मुंबई ने अपने घर वानखड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ा दिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
उसकी इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (94), इविन लुइस (65) और गेंदबाज कृणाल पांड्या रहे। रोहित और लुइस की पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बेंगलोर इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
इसके साथ ही पॉइट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के स्थान में सुधार हुआ, वहीं आरसीबी की टीम बुरी हालत के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है।