IPL 2021 की पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, इन खिलाड़ियों के पास पहुंची ऑरेंज और पर्पल कैप
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (12 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 4 रन से हरा दिया। हर टीम मौजूदा सीजन में एक-एक मैच खेल चुकी है। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है।
चेन्नई सुपर किंग्स…
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (12 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 4 रन से हरा दिया। हर टीम मौजूदा सीजन में एक-एक मैच खेल चुकी है। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर बनी हुई है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे, पंजाब किंग्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर काबिज है।
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पांचवे स्थान पर है। वहीं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।

वहीं ऑरेंज कैप की बात की जाए तो उसपर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कब्जा है। जिन्होंने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 119 रनो की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।
इसके अलावा पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम है। हर्षल ने ओपनिंग मैच में मौजूदा मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।